प्रदेश में कोरोना से जंग हारने वालों का आंकड़ा पहुंचा 800 के पार- आज गई 8 लोगों की जान
1 min readप्रदेश में करोना से मौत का आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया है अब तक कोरोना से राज्य में 801 लोगों ने अपनी जान गवाई है । आज राज्य में 424 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 740 लोग स्वस्थ भी हुए । आज के दिन 8 लोगों ने कोरोना से अपनी जंग हारी प्रदेश में अब तक 49375 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिनमें से 41278 स्वस्थ हुए हैं जबकि 7251 एक्टिव मामले हैं । आज प्रदेश के जिला कांगड़ा से सबसे अधिक 107 नए मामले सामने आए जबकि मंडी से 97 और ज़िला शिमला से 77 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।