भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी निकले कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट के बाद खुद को किया आइसोलेट
1 min readबीते कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और वे अब होम आइसोलेशन में हैं । जे पी नड्डा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ है और सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उन्होंने खुद के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने और आइसोलेट होने की अपील की है। नड्डा के कोरोना पॉजिटिव आने से भाजपा के पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार को धक्का लग सकता है । ये भी देखने वाली बात होगी कि उनके सम्पर्क में और कितने पार्टी नेता आये हैं जिन पर संक्रमण का खतरा मंडराने की आशंका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित देश और प्रदेश के तमाम पार्टी नेताओं और नड्डा के समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।