पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के नाम रहा मॉनसून सत्र का पहला दिन-सभी सदस्यों ने किया याद
प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन चालू विधानसभा के सदस्य रहे नरेंद्र बरागटा और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद पहली बार शुरू हुए सत्र के चलते आज का दिन पूरी तरह से इन दोनों सम्माननीय सदस्यों के नाम रहा और लगभग सभी सदस्यों ने इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन में मौजूद लगभग सभी सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और प्रदेश के विकास में दिए उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहां की प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । वही उन्होंने सरकार के मुख्य सचेतक और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा को किसानों का मसीहा बताया।
पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को और अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को खालिस्तानी आतंकी की ओर से मिल रही धमकी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया ।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।