प्रदेश कांग्रेस ने धीमी गति से चल रहे टीकाकरण अभियान पर सरकार पर बोला कड़ा हमला – कोरोना मामले में पूरी तरह करार दिया विफल
1 min readकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में धीमी गति से चल रहे कोरोना वेक्सिनेशन कार्यक्रम पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि जिस प्रकार तेजी से शहरी क्षेत्रों में इस संक्रमण का फैलाव हुआ है इसी गीति से अगर यह दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में फैला तो स्थिति भयानक हो सकती है।उन्होंने कहा कि सरकार को इस कार्य मे और अधिक तेजी लाने के साथ साथ टेस्टिंग की आवश्यकता पर बल दिया है।
पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सरकार के कोरोना वेक्सिनेशन की दूसरी डोज का समय बढ़ाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए सरकार से जानना चाहा कि यह समय अवधि स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह से बड़ाई गई है या देश मे वेक्सिन की कमी के चलते ऐसा किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे लोगों को गुमराह कर रही है,क्योंकि सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरफ विफल हो गई है।
राठौर ने कहा कि सरकार को इस समय विदेशों से बड़ी राहत सामग्री के साथ साथ धन भी उपलब्ध हो रहा है।यह धन और राहत सामग्री कहा जा रही है,सरकार इसका खुलासा करें।उन्होंने इस पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में कोरोना से स्तिथि दिनों दिन विगड़ती जा रही है।लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है।सरकार आंकड़ों को छिपा रही है।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनती जा रही है। 18 से ऊपर वाले युवाओं को वेक्सिनेशन का कार्य शुरू नही हो पा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वेक्सिन ही नही पहुंची है।इस बारे भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।