Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश को दिए आशीर्वाद के लिए भाजपा के राज्य प्रभारी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार,कहा- विकास परियोजनाओं एवं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का जनता को होगा बड़ा लाभ

Spread the love

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार के चार साल पूर्ण होने पर सफल एवं एतिहासिक रैली का आयोजन मंडी के पड्डल मैदान में किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 11,581 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए एवं 27 हज़ार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिससे प्रदेश को चौतरफा लाभ होने जा रहा है।
खन्ना ने कहा हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) द्वारा 2082 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। शिमला जिले में पब्बर नदी पर प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर के समीप निर्मित इस परियोजना से प्रतिवर्ष 386 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और एचपीपीसीएल के माध्यम से राज्य को लगभग 120 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने सिरमौर जिले में गिरी नदी पर 7000 करोड़ रुपये के रेणुका जी बांध और हमीरपुर व कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर बनने वाले भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखी। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना को 688 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शिमला और कुल्लू जिलों में सतलुज नदी पर 1811 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी स्टेज-1 जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस क्षेत्र की जनता की इन विकास योजनाओं का बड़ा लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार के चार साल पूर्ण हुए है और आने वाले एक वर्ष में हिमाचल में विकास की गति को चार गुना बढ़ाया जाएगा।
इस रैली में जिस प्रकार का जनसमूह उभरह उससे पता चलता है कि जनता में मोदी एवं जयराम सरकार में कितना विश्वास है। जनता ने हमारी सरकार हो पूरा आशीर्वाद दिया हैं और हमारे कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचालन हुआ है।
उन्होंने कहा भारत को आज दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है।
[29/12, 5:18 pm] Karan Nanda: ज़िला शिमला का आई टी एवं सोशल मीडिया टीम घोषित

शिमला, भाजपा आई टी विभाग जिला शिमला के संयोजक प्रभात शर्मा ने रवि मेहता जिलाध्यक्ष शिमला भाजपा , अनिल डडवाल  प्रदेश संयोजक आई टी विभाग, शुभांकर सूद शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी आई टी विभाग एवं सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों, राजेश शारदा शिमला शहरी, दिनेश ठाकुर शिमला ग्रामीण , जीतेन्द्र भोटका कुसुम्पटी  से विस्तृत चर्चा के बाद जिला आई टी की कार्यसमिति एवं मंडल संयोजको की सूची की घोषणा की है जिनके नाम निम्नलिखित हैं I
जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए पवन ठाकुर शिमला ग्रामीण, युगल मेहता शिमला ग्रामीण ,ॠशभ शर्मा कुसुम्पटी,सन्नी सूद कुसुम्पटी, दिव्या पठानिया शिमला शहरी एवं मंडल संयोजक के लिए कुनाल गुप्ता शिमला शहरी, निखिल ठाकुर शिमला ग्रामीण, खूबचंद ठाकुर कुसुम्पटी के नाम तय हुए हैं I
 जिला संयोजक प्रभात शर्मा ने कहा है की सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी एवं सात दिनों के भीतर सभी मंडल संयोजको को अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करनी होगी I

इसी प्रकार भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला शिमला के संयोजक सुदीप महाजन ने जिला सह संयोजक के लिए रितलव चोपड़ा शिमला शहरी, मोहित ठाकुर शिमला ग्रामीण, जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए सुनन्दा ठाकुर शिमला शहरी, मनोज ठाकुर शिमला शहरी, कपिल शर्मा शिमला शहरी, रोहन सूद शिमला शहरी, सूरज तंवर कुसुम्पटी, राहुल ठाकुर कुसुम्पटी, अधिराज शर्मा कुसुम्पटी, टेक सिंह ठाकुर शिमला ग्रामीण, विद्या धर शिमला ग्रामीण, अजय कुमार शिमला ग्रामीण एवं मंडल संयोजक के लिए कल्पी शर्मा शिमला शहरी, राजेश ठाकुर शिमला ग्रामीण, अतुल शर्मा कुसुम्पटी के नाम तय हुए हैं I
जिला संयोजक सुदीप महाजन ने कहा है की सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी एवं सात दिनों के भीतर सभी मंडल संयोजको को अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करनी होगी I

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed