Today News Hunt

News From Truth

आज प्रदेश में कोरोना के 729 नए मामले आए सामने 819 लोग हुए स्वस्थ जबकि 12 ने गंवाई जान

1 min read
Spread the love

प्रदेश में आज कोरोना के 729 नए मामले सामने आए जबकि 819 लोग स्वस्थ हुए वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है । सबसे अधिक जिला शिमला से छह लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि चंबा से दो और हमीरपुर ,मंडी,कुल्लुऔर कांगड़ा में एक एक कोरोना संक्रमित्तों की मृत्यु हुई । अब तक प्रदेश में 46930 से कोरोना मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 7475 एक्टिव है और 38656 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । अभी तक राज्य में 755 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *