प्रदेश में आज का दिन क्रोना को लेकर रहा कुछ राहत भरा – आज कुल 504 कोरोना मामले आये सामने जबकि 808 ने दी कोरोना को मात
1 min readकोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन कुछ राहत भरा रहा । आज जहां 504 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए वही स्वस्थ होने वालों की संख्या इससे करीब-करीब दोगुना रही और 808 लोग करोना को मात देने में सफल रहे । वर्तमान में 7577 कोरोना एक्टिव मामले हैं जबकि 37837 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।आज 14 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई इसमें सबसे अधिक जिला मंडी से चार ,कांगड़ा से तीन चंबा शिमला और हमीरपुर से दो-दो जबकि सोलन से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है । अब तक 743 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं । कोरोना एक्टिव मामलों में अभी भी ज़िला शिमला शीर्ष पर है और 1954 कोरोना एक्टिव मामले जिला शिमला में हैं जबकि जिला कांगड़ा में 1370 और मंडी में 1153 जबकि सोलन जिला 952 कोरोना संक्रमितों के साथ चौथे नंबर पर है।