कल शिमला के मालरोड सहित कई जगहों पर नहीं होगी जलापूर्ति

कल 19 मई को शिमला के कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी । एस जे पी एन एल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल माल रोड, लोअर बाजार, राम बाजार, कृष्णानगर
बस स्टैंड, क्लिफेंड एस्टेट और ईदगाह रुलदु भट्टा में पानी की आपूर्ती नहीं होगी ।