भारी बर्फबारी से शिमला के पोर्टमोर स्कूल की इमारत पर गिरा देवदार का विशाल वृक्ष
1 min readराजधानी शिमला सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हो रहे भारी हिमपात के चलते दुश्वारियां भी बढ़ने लगी हैं और इसका सिलसिला राजधानी शिमला से शुरू हो गया है । आज शिमला में कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की खबरें सामने आई है इसी तरह का एक मामला राजधानी शिमला के बहु प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्ट मोर में सामने आया जहां देवदार का विशालकाय वृक्ष पोर्टमोर स्कूल की इमारत के एक हिस्से पर जा गिरा जिससे स्कूल का डाइनिंग हॉल और एमडीएम किचन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
हालांकि स्कूल में छुट्टियों के चलते किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। इसी तरह कई जगह से वाहनों के फिसलने के भी समाचार है।