Today News Hunt

News From Truth

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने परिवहन निगम की ढली स्थित वर्कशॉप में एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बसों के अतिरिक्त चार्जिंग प्वाइंट व शैड निर्मित करने के दिये निर्देश

1 min read
Spread the love


उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने आज ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया और बसों के चार्जिंग प्वाइंट व रख-रखाव के शैड संबंधी जानकारी ली। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट तथा रख-रखाव शैड को अपर्याप्त पाया।
बिक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बसों के और चार्जिंग प्वाइंट तथा शैड निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह इंतजाम किए जाने अति आवश्यक है जिसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने काम के प्रति तत्परता बरतें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा उसके जल्द निवारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर मंडल प्रबंधक शिमला दिलजीत सिंह, मण्डल प्रबंधक बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण राजेश चैहान, मंडल प्रबंधक तकनीकी संदीप दीवान, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवा सिंह नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण अनिल शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण मदन चैहान भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed