प्रदेश भर में ऑक्सीमीटर अभियान चलाएगी आम आदमी पार्टी – 2022 के आम चुनाव में उतरने को तैयार
कोरोना काल में आम आदमी पार्टी पूरे हिमाचल में गांव गांव तक ऑक्सीमीटर अभियान चलाएगी । शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने यह जानकारी दी । इस वार्ता में आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता,पटेल नगर दिल्ली के विधायक राकेश आनन्द , सह प्रभारी सचिन राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ऑक्सीमीटर अभियान को प्रदेश के गांव गांव तक लेकर जाएंगे जिसमें उनके ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट मापा जाएगा और लेवल कम या ज्यादा होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आगामी जांच करने की सलाह दी जाएगी।इस पत्रकार वार्ता में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में गुप्ता ने साफ किया कि यदि प्रदेश कि जनता का सहयोग रहेगा तो 2022 के विधान सभा चुनाव लड़ने पर भी पार्टी गंभीरता से विचार करेगी । उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में जितनी भी पार्टियां सत्ता में रही उन्होंने आम जनता के हितों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों के इलावा हिमाचल में भी दिल्ली विकास मॉडल दोहराया जाएगा और विकास को गति दी जाएगी।। पत्रकार वार्ता के पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें हिमाचल में पार्टी की मजबूती के टिप्स दिए गए और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया गया। इस बैठक में निकासिंह पटियाल,उप संयोजक भगवंत सिंह, सुरजीत सिंह, प्रदेश यूथ के संयोजक श्री विशाल राणा और शिमला शहरी विधान सभा क्षेत्र के संयोजक व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एस एस जोगटा भी मौजूद रहे ।