परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आर्ट ऑफ लिविंग और परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे मिशन ज़िंदगी प्रोजेक्ट का किया शुभारम्भ
1 min readहिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे मिशन जिंदगी प्रोजेक्ट का परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया । निगम के कार्यकारी निदेशक घनश्याम चंद ने मंत्री सहित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया । आर्ट ऑफ लिविंग की अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षिका कमलेश बरवाल ने पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए कोरोना काल में योग और प्राणायाम के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन जिंदगी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के 100 प्रशिक्षक निगम के लगभग 10,000 अधिकारियों व कर्मचारियों को योग प्राणायाम सिखाएंगे ।परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कोरोना काल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से चलाई जा रही समाजसेवी गतिविधियों के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम के चालक और परिचालक दिन-रात विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और ऐसे में मानसिक तनाव बढ़ना स्वाभाविक रहता है, जिसके लिए विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था योग प्राणायाम के मिशन जिंदगी प्रोजेक्ट को चला रही है। उन्होंने कहा कि इससे पथ परिवहन निगम के चालक,परिचालक, कर्मचारी और विभागीय अधिकारी लाभान्वित होंगे । उन्होंने इस कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी विभागों को इसे अपनाने की सलाह दी । वर्चुअल बैठक में पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार दीवान और आर्ट ऑफ लिविंग के पदाधिकारी राजेश कुमार,अभय शर्मा, तृप्ता शर्मा और हुकुम रघुवंशी व अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे।