धर्मशाला में भाजपा की कार्ययोजना की दो दिवसीय बैठक कल से शुरू – पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने किया महमानों का स्वागत
1 min readभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब हरियाणा हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन का धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ,उपाध्यक्ष रतन पाल सिंह ,भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल ,भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, भाजपा सह मीडिया कर्ण नंदा, सुमित शर्मा, विपिन नहरिया, सचिन शर्मा एवं संजीव शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।
धर्मशाला में भाजपा की कार्ययोजना बैठक कल 25 एवं 26 जून को होटल फार्च्यून पार्क मोक्षा में होने जा रही है।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।