Today News Hunt

News From Truth

टुटू विकास खण्ड की दो पंचायतों में ठनी, अस्तित्व की लड़ाई में पिस रहे हैं नव सृजित पंचायत के जन प्रतिनिधि

Spread the love

राजधानी शिमला के साथ लगते टुटू विकासखंड के तहत आने वाली सांगटी-सनहोग और नेरी पंचायत में ठन गई है । नवसृजित सांगटी -सनहोग और नेरी पंचायत को नया पंचायत कार्यालय बनने तक एक ही पंचायत कार्यालय से काम करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इन दोनों पंचायतों में अस्तित्व की लड़ाई चल रही है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि पिसते नजर आ रहे हैं खास तौर पर सांगटी सनहोग पंचायत के पदाधिकारियों को इस हाड कंपा देने वाली ठंड में अपनी मासिक बैठक भी खुले में करनी पड़ रही है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस कार्यालय में इन दोनों पंचायतों को काम करने के निर्देश थे उसमें नेरी पंचायत की ओर से नया ताला लगा दिया गया था और जब सांगटी-सनहोग पंचायत के पदाधिकारी अपनी मासिक बैठक के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचे तो वहां नया ताला देखकर स्तब्ध रह गए। इससे पहले भी यह मामला जिला उपायुक्त तक पहुंचा था और उन्होंने यह व्यवस्था दी थी की यह दोनों पंचायतें एक ही कार्यालय से अपना काम फिलहाल चलाएंगे । सांगटी-सनहोग पंचायत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाबत वे पुलिस में भी शिकायत करने गए थे लेकिन पुलिस ने यह कहकर शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया कि ताला तोड़ा नहीं गया है बल्कि बदला गया है ऐसे में मामला नहीं बनता है ।

अब सवाल यह है कि नवसृजित सांगटी-सनहोग पंचायत अपने आवश्यक कार्य को किस तरह से निपटाए और अपनी कार्यवाही को किस तरह से अंजाम दें। पंचायत ने इस पूरे मामले को अब मीडिया के समक्ष लाने का फैसला लिया है ताकि उसे न्याय मिल सके और अपना काम करने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए।

About The Author

You may have missed