चौपाल की शंठा भागवत कथा कमेटी के लिए लक्ष्मी का स्वरूप बनकर सामने आई बधान बिरादरी की महिलाएं , पेश की एकजुटता की मिसाल
भारतीय संस्कृति में नारी को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और अगर बात देव भूमि हिमाचल की हो और देवी देवताओं से जुड़े कार्य की हो तो उसमें नारी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है जिला शिमला की चौपाल तहसील के शंठा देवत गांव के बधान बिरादरी की महिलाओं ने। इस क्षेत्र में शंठा भागवत कथा कमेटी की ओर से 24 से 31 मई तक सामूहिक तौर पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बधान बिरादरी की महिलाओं ने अपने प्रयासों से भागवत कथा के लिए 2 लाख 15 हज़ार रुपए का अंशदान शंठा भागवत कथा कमेटी को समर्पित किया है । इन महिलाओं के इस पुनीत प्रयास की सभी क्षेत्रवासी भूरी – भूरी प्रशंसा कर रहे हैं खासतौर पर शंठा भागवत कथा कमेटी ने बाकायदा इन महिलाओं का आभार व्यक्त किया है । कमेटी के लिए यह महिलाएं सचमुच में लक्ष्मी का स्वरूप बनकर सामने आई है जिन्होंने इतनी बड़ी रकम एकत्र कर कमेटी की कथा करवाने की राह बेहद आसान कर दी है ।