शिमला के टूटू स्थित तवी मोड़ में एक युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस आगामी जांच में जुटी
आज शाम करीब 6:20 बजे ठाकुर निवास तवी मोड़ टूटू में करीब 35-36 वर्षीय विक्रम ठाकुर पुत्र श्री राजेंद्र ठाकुर ने अपने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। थाना बालूगंज से मौके पर पहुंची पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है । विक्रम ठाकुर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव कायना डाकघर रौंडी का स्थाई निवासी था । आत्महत्या के असल कारण का अभी पता नहीं चल पाया है ।