Today News Hunt

News From Truth

भाजपा ने राज्य सरकार पर बोला हमला,कहा- काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, पहली केबिनेट में गारंटी पूरी करने का वादा कर सत्तासीन हुई कांग्रेस अब जनता को चरणबद्ध तरीके से पूरी करने का झुनझुना दे रही है

1 min read
Spread the love


आज अपने सोलन प्रवास के दौरान डॉ बिंदल ने मीडिया से संबोधित होते हुए कहा कांग्रेस जो पहले झूठ बोल कर सत्ता में आई अब अपनी झूठी गारंटीयों को पूरा करने के लिए चरण बध तरीके से पूरा करने का दिलासा देकर के 2024 के चूनावो को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता यह सब समझ चुकी है वह उनके झूठे इरादों और वादों पर विश्वास नहीं करेगी।


कांग्रेस ने 1500 का वादा प्रदेश की 22 लाख महलों से किया था। लाख रोजगार का वादा प्रदेश के युवाओं से किया था प्रतिवर्ष गोबर खरीद दूध खरीद की बात कर कर ग्रामीणों को धोखा दिया है सारी गारंटीयों को पहले ही कैबिनेट में पारित करने का भरोसा जीत कर कांग्रेस सत्ता में आई थी अगर उस समय चरण बध कहा होता तो आज कांग्रेस सत्ता में नहीं होती झूठ बोलकर सता हथियाने वाली कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी
इस संवाद में उनके साथ प्रदेश की उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद उपाध्यक्ष डॉ राजीव सैजल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक डूबाल व सोलन की डिप्टी मेयर मीरा आनंद, पुरुषोत्तम गुलरिया,राजेश कश्यप जी मदन ठाकुर जी जिला मीडिया प्रभारी संजीव मोहन,संजय मालिक मंडल वा जिला के सभी पदाधिकारी बैठक मैं उपस्थित रहे

About The Author