Today News Hunt

News From Truth

संसदीय चुनावों और विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए तीन महिला प्रत्याशियों सहित अब तक कुल 84 नामांकन, आज छठे दिन आए 27

1 min read
Spread the love

संसदीय चुनाव व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए आज छठे दिन 27 नामांकन दाखिल किए गए। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आज 3, मण्डी से 7, कांगड़ा से 6 व शिमला संसदीय क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप-चुनावों के लिए आज 10 नामांकन प्राप्त हुए।
मण्डी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत (37) सुपुत्री अमरदीप रनौत, गांव व डाकघर भाम्बला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मण्डी ने भारतीय जनता पार्टी व गोविंद सिंह ठाकुर (55) सुपुत्र कुंज लाल ठाकुर, गांव कनियाल, डाकघर छियाल, तहसील मनाली जिला कुल्लू ने भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार, दिनेश कुमार भाटी (56) सुपुत्र लाखन सिंह, गांव दीपपुर डांडा, तहसील गवान, तहसील गुन्नौर, जिला संभल, उत्तर प्रदेश, लायक राम नेगी (60) सुपुत्र छेरींग सुख, गांव शांगो, डाकघर कटगांव, तहसील निचार जिला किन्नौर, सुभाष मोहन स्नेही (46) सुपुत्र एम.एल. स्नेही, गांव व डाकघर निरमंड, जिला कुल्लू, राखी गुप्ता (52) पत्नी सन्तोष गुप्ता, गृह संख्याः 276/1, जवाहर नगर, जिला मण्डी तथा सुख राम (38) सुपुत्र अमर चन्द, गांव चतानी, डाकघर न्यूली, तहसील व जिला कुल्लू ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सुमित (32) सुपुत्र जगर नाथ, गांव बामटा, डाकघर व जिला बिलासपुर ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेन्दर कुमार (53) सुपुत्र राम सिंह गौतम, गांव पट्टे, डाकघर जलारी, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर तथा नन्द लाल (65) सुपुत्र जाखू राम, गांव हीरापुर, डाकघर औहर, तहसील झण्डूता, जिला बिलासपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।
शिमला संसदीय क्षेत्र से कुन्दन लाल कश्यप (65) सुपुत्र नंतिया, गांव बगोटी, डाकघर बरोग, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने आज नामांकन का एक और सैट दाखिल किया।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भुवनेश कुमार (49) सुपुत्र हरमोहिन्द्र सिंह, गांव आदर्श नगर पालमपुर, डाकघर एवं तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34) सुपुत्र भूरू राम, गांव व डाकघर पाईसा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) सुपुत्र जीत राम, गांव बांजनी, डाकघर चायल, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन ने राष्ट्रीय समाज दल, एडवोकेट संजय शर्मा (56) सुपुत्र देस राज शर्मा, गांव समकड़, डाकघर धमेटा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा व संजय कुमार राणा (54) सुपुत्र रतन चन्द राणा, गांव सरी, डाकघर मोलग, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी तथा आशीष बुटेल (44) सुपुत्र बृज बिहारी लाल बुटेल, गांव व डाकघर बन्दला टी एस्टेट पालमपुर जिला कांगड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सुधीर शर्मा (52) सुपुत्र सन्त राम, गांव व डाकघर रक्कड़, तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी, देवेन्द्र सिंह (51) सुपुत्र साहिब सिंह, वार्ड नम्बर-10, श्याम नगर, डाकघर व तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सुरेश कुमार (62) सुपुत्र प्रेम चन्द, गांव बागड़ी, डाकघर सिद्धबाड़ी, तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से राजेन्द्र सिंह वर्मा (56) सुपुत्र अनन्त राम, गांव व डाकघर टीहरा टैगोर आई.टी.आई. कैम्पस, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर तथा शेर सिंह (58) सुपुत्र रोशन लाल, वार्ड नम्बर-9, टीहरा रोड, डाकघर व तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखि किए।
विधानसभा क्षेत्र गगरेट से चैतन्य शर्मा (29) सुपुत्र राकेश शर्मा, मकान संख्या-193, गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी, अमित वशिष्ट (46) सुपुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना तथा रविन्द्र कुमार (39) सुपुत्र सीता राम, वार्ड नम्बर-7, गांव कुठेडा जसवालां निचला, डाकघर कुठेडा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र बड़सर से सुभाष चन्द (60) सुपुत्र मुकदम सिंह, गांव कलवाल, डाकघर लोहरली, तहसील ढटवाल (बिझडी) जिला हमीरुपर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा विशाल कुमार (38) सुपुत्र अमीं चन्द शर्मा, गांव उसनाड़ कलां, डाकघर नारा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।
कुटलैहड और लाहौल-स्पिति विधानसभा क्षेत्रों से आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान कुल 84 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे, जिनमें से संसदीय क्षेत्रों के लिए 51 व विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्रों के लिए पांच महिला प्रत्याशियों ने जबकि विधानसभा उप-चुनाव के लिए तीन महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर में एक-एक जबकि मण्डी संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं ने संसदीय क्षेत्रों तथा लाहौल-स्पिति, सुजानपुर व गगरेट से एक-एक महिला प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा से 13, मण्डी से 12, हमीरपुर से 14 व शिमला से सात पुरूष प्रत्याशियों ने संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
.0.

About The Author

You may have missed