उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जारी किए आदेश- ज़िला शिमला के सभी शिक्षण संस्थानों में 25 अगस्त को भी रहेगा अवकाश
1 min readमौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के कारण शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने ज़िले के सभी शिक्षण संस्थानों में 25 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है और सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर ये आदेश समान रूप से लागू होंगे । ऐसे में आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सभी शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे । उपायुक्त आदित्य सिंह नेगी ने 23 और 24 अगस्त को अवकाश की घोषणा की थी और अब 25 को भी छुट्टी रहेगी ।