राष्ट्रपति के शिमला दौरे के चलते स्नातकोत्तर और बी ए एल एल बी के परीक्षा केंद्रों में किया गया बदलाव , देखिए कहां
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के शिमला दौरे के दौरान उनके पूर्व के प्रवास स्थल में हुए बदलाव के चलते प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही स्नातकोत्तर और बी ए एल एल बी के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है । अब राष्ट्रपति पंचसितारा सेसिल होटल में रहेंगे ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर चौड़ा मैदान के समीप के सभी परीक्षा केन्द्रों को बदला गया है।