राष्ट्रपति के शिमला दौरे के चलते स्नातकोत्तर और बी ए एल एल बी के परीक्षा केंद्रों में किया गया बदलाव , देखिए कहां
1 min read
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के शिमला दौरे के दौरान उनके पूर्व के प्रवास स्थल में हुए बदलाव के चलते प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही स्नातकोत्तर और बी ए एल एल बी के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है । अब राष्ट्रपति पंचसितारा सेसिल होटल में रहेंगे ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर चौड़ा मैदान के समीप के सभी परीक्षा केन्द्रों को बदला गया है।