सोलन शूलिनी विवि में योगानंद सेंटर ऑफ थियोलॉजी का उद्घाटन- स्वत ज्ञान पर ध्यान देने और योग करने पर दिया गया बल
1 min read
सोलन स्थित शुलिनी विश्वविद्यालय में योगानंद सेन्टर ऑफ थिऑलजी और श्री श्री परमहंस योगानंद जी गैलरी का उद्घाटन योग स्वामी परमहंस योगानंद जी की 128 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। श्री श्री परमहंस योगानंद एक योगी और गुरु थे जिन्होंने लाखों ध्यान शिक्षाओं और क्रिया योग की शुरुआत की। श्री योगी परमहंस योगानंद जी की एक मूर्ति भी योगानंद धर्मशास्त्र केंद्र में स्थापित की गई। फोटो गैलरी और योगानंद धर्मशास्त्र केंद्र का उदघाटन एक आभासी कार्यक्रम में सत्संग सोसाइटी (वाईएसएस) के उपाध्यक्ष स्वामी स्मरानंद गिरि द्वारा किया गया । पूर्व आईएएस अधिकारी और टेडएक्स के अध्यक्ष और लेखक श्री विवेक अत्तारी ने समारोह का आयोजन किया और मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए स्वामी स्मरणानंद ने स्वत ज्ञान पर ध्यान देने और योग करने पर अपने विचार साझा किए । प्रो-चांसलर श्री विशाल आनंद, एसआईएलबी अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला, अध्यक्ष नवाचार और विपणन श्री आशीष खोसला और कुलपति प्रो अतुल खोसला छात्र और सभी संकाय और कर्मचारी उद्घाटन समारोह में आभासी तौर में उपस्थित थे। कुलाधिपति प्रो। पीके खोसला ने समापन प्रस्तुति देते हुए कहा कि विद्यार्थी को योग क्रियाओं को करना चाहिए इससे उन्हें अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित होगा।