महिलाओं और दिव्यांगों को घर द्वार पर रोजगार व स्वरोजगार दिलाने के लिए हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की मंडी ज़िला इकाई आई आगे ,तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कर रही है आयोजित
1 min readहिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था मंडी के प्रयास से दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर मंडी पड्डल गुरुद्वारा में करवाया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों और महिलाओं को देसी घी, कपूर, हल्दी, तिल के तेल, सरसों के तेल के दिये और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसका प्रशिक्षण संतोष सचदेवा दे रही हैं ताकि दिव्यांग व महिलाएं अपने घर से रोजगार चला सके और अच्छी आजीविका कमा सके इसके लिए संस्था ने एक छोटी सी पहल व कोशिश की है।