गिरी पेयजल योजना में पम्पिंग समस्या आई सामने, शिमला के कई जगहों पर कल नहीं आएगा पानी
1 min readउठाऊ पेयजल योजना गिरी से कम पम्पिंग होने के कारण शिमला के कुछ क्षेत्रों में कल पहली फरवरी को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी । एस जे पी एन एल के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल लक्कड़ बाजार, शनान, मल्याणा, नवबहार, राम बाजार,चौड़ा मैदान, अनाडेल, घोड़ा चौकी,
छोटा शिमला, ऐरा होम, कसुम्प्टी, विकासनगर और एसडीए कॉम्प्लेक्स में पानी की आपूर्ति नहीं होगी ।