Today News Hunt

News From Truth

राजधानी शिमला और आसपास के कई क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध, शिमला पुलिस ने प्रभावित सड़क मार्गों की सूची की जारी

Spread the love


भारी बारिश के कारण शिमला में निम्नलिखित सड़क प्रभावित हुई है:-
शिमला शहर
• तवी मोड़ व टूटू के बीच में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• टुटीकंडी क्रॉसिंग व आईएसबीटी के बीच में पेड़ गिरा है इस कारण यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• विधानसभा से अनाडेल वाली सड़क में कुमार हाऊस के पास भूस्खलन हुआ है मार्ग अवरुद्ध है ।
• मेहली के समीप सड़क पर पेड़ गिरने के कारण मेहली-जुन्गा सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध है I

बाहरी शिमला
•शिमला मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज के नीचे से भूस्खलन हो रहा है जिस कारण पुल पर यातायात एकतरफा चलोया जा रहा है । शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है की यातायात के लिए निम्नलिखित मार्ग का प्रयोग करें :-
• शिमला से अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी की ओर जाने वाले वाहन घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज से ही गुजरेगे I
• जबकि अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी से शिमला की ओर आने वाले वाहन बंगोरा (गलोग), कालीहट्टी, नालहट्टी, हरीदेवी, घनाहट्टी रोड का प्रयोग करें I
•राष्ट्रीय राजमार्ग 05 ठियोग बिजली विभाग कार्यालय व हॉस्पिटल के मध्य बने लोहे के पुल को अतिहातन हर प्रकार के लोड ट्रकों के लिए बंद किया गया है, अन्य यातायात के लिए पुल खुला रहेगा I मौसाम सामान्य होने के बाद पुल को दोबारा खोल दिया जायेगा I
•नारकंडा से नन्खरी सड़क मार्ग बथनाल के समीप भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध है I
•शिमला- रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नारकंडा (बरुबाग) के समीप पेड़ गिरने से यातायात एकतरफा चल रहा है, सड़क को खोलने का काम प्रगति पर है I
•चोपाल शिमला सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है, जबकि चोपाल एरिया के बहुत से लिंक रोड अवरुद्ध हो चुके है.
•शिमला- सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग यातायात के लिए खुला है I

About The Author

You may have missed