देश के भविष्य 6 से 10 वर्ष के बच्चों को आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री संस्कार केंद्र ने नवरात्रि पर्व पर ऑनलाइन सिखाए नानी दादी के नुस्खे और प्राचीन संस्कार
1 min read
श्री श्री संस्कार केंद्र हिमाचल जोन द्वारा ऑनलाइन नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। जिसमें हिमाचल से मंडी, हमीरपुर ,सोलन , शिमला ,कुल्लू और बिलासपुर के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। सभी जिलों के समन्वयक , अध्यापक और बच्चे लगभग दो सप्ताह से इस कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए थे । इस कार्यक्रम में श्री श्री संस्कार केंद्र की केंद्रीय टीम से पुनिता गुप्ता वह राज्य समन्वयक ईना चौहान और सभी जिलों के लगभग 40 समन्वयकों व अध्यापकों ने भाग लिया। श्री श्री संस्कार केंद्र Shimla की समन्वयक पूजा शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे भारतवर्ष में अब तक श्री श्री संस्कार केंद्र के 501 ऑनलाइन केंद्र खोले जा चुके हैं। इस संख्या को आगे बढ़ाने के लिए भी केंद्रीय टीम, राज्य समन्वयकों के साथ मिलकर काम कर रही है और नए संस्कार केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है। प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा
ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्लोक,मंत्र उच्चारण, कहानी, दादी मां का नुस्खा, योगासन व नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया । उन्होंने बताया कि इस समय में यह केंद्र बच्चों को उनके मूल्यों परंपराओं व संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं साथ ही इन केंद्रों में आकर बच्चे प्रसन्नता का अनुभव करते हैं और उनकी एकाग्रता भी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।