Today News Hunt

News From Truth

नाबार्ड के सहयोग से राज्य सहकारी बैंक की घन्नाहट्टी शाखा ने लोगों को किया जागरूक -विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

1 min read
Spread the love

आज हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक की घणाहट्टी शाखा के सौजन्य से देवनगर पंचायत में वित्तीय साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नव निर्वाचित उपप्रधान प्यारे लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस षिविर में बैंक की तरफ से सहायक प्रबंधक अषोक शर्मा, प्रणव शर्मा और नरेष कुमार ने शिरकत की। अशोक शर्मा ने NABARDऔर बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इनमें से SHG. Kissan Credit Card और Retirement or Pension Plan के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रणव शर्मा ने Mobile Banking, Internet बैंकिग और ATM के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का अशोक शर्मा ने विस्तार से दिया। वित्तीय साक्षरता शिविरों को आयोजित कराने में NABARD की मुख्य भूमिका है। जो इन शिविरों को आयोजित कराने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है। इस संदर्भ में RBI 08 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2021 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तौर पर मना रहा है। बैंक के प्रबंधक अशोक शर्मा ने देवनगर के उप प्रधान प्यारे लाल और उपस्थित लोगों का आभार जताया । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक की घणाहट्टी शाखा द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाता रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed