Today News Hunt

News From Truth

राजधानी शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमोदरफ्त-आर.के.एम.वी. की एन सी सी कैडेट्स ने संभाली लोगों को कोरोना के चलते जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करवाने व जागरूक करने की जिम्मेदारी

1 min read
Spread the love

प्रदेश की राजधानी शिमला इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है बड़ी संख्या में यहां पर्यटक घूमने आए हैं । कोरोना काल में इतनी बड़ी तादाद में आए पर्यटकों और माल रोड घूमने आए स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सहित सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिए शिमला की पुलिस के साथ साथ राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज शिमला के माल रोड में एनसीसी कैडेट्स लोगों को मास्क को सही तरीके से लगाने के निर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत देती नजर आई इसके अलावा पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी भी लोगों को जागरूक करते रहे। एस.पी. शिमला मोहित चावला खुद भी निगरानी रखे हुए थे । उन्होंने नवरात्रों से पहले शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में सुरक्षा संबंधी जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि लोग कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से माँ के दर्शन कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.