राज्य सरकार ने बदले 2 दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों के विभाग – शिमला नगर निगम को मिले आशीष कोहली के रूप में नए आयुक्त
1 min read
प्रदेश सरकार का प्रशासनिक अधिकारियों को बदलने का सिलसिला अनवरत जारी है । राज्य सरकार ने आज 16 आईएएस और 8 एच ए एस अधिकारियों के तबादले किये। पिछले कुछ दिनों से शिमला नगर निगम के आयुक्त का पद खाली पड़ा था और हर किसी की नजर इस पद पर टिकी थी। सरकार ने आज आशीष कोहली को नगर निगम का आयुक्त नियुक्त कर दिया है। आशीष कोहली के पास इससे पहले निगम में काम करने का काफी अनुभव रहा है और शायद यही वजह है कि आशीष कोहली को आयुक्त के पद पर सरकार ने नियुक्त किया है। पंकज रॉय के जिला उपायुक्त बनने के बाद से नगर निगम आयुक्त का पद खाली चल रहा था। पंकज रॉय का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच अच्छा तालमेल बनाये रखा । ऐसे में कोहली को उनसे बेहतर कार्य करने की बड़ी चुनौती रहेगी। अब देखना ये है कि बेहद शांत स्वभाव के आशीष कोहली इस ज़िम्मेदारी को किस हद तक निभाते हैं।

