नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों व बोर्डों में 5 फरवरी को अवकाश रहेगा, जरूरी व आपातकालीन सेवा और बजट तैयार करने वाले कर्मियों को अवकाश नहीं होगा
1 min readराजधानी शिमला में बीते 2 दिनों से हुए भारी हिमपात के बाद अधिकतर सड़क मार्ग अवरूढ़ है और यहां यातायात बाधित हुआ है जिसके चलते लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद भी यहां यातायात को सुचारू नहीं बनाया जा सका है सरकार ने माना है कि इन सड़क मार्गों को यातायात के लिए इतना जल्दी सुचारू नहीं किया जा सकता है जिसके चलते शिमला के उपायुक्त आदित्य सिंह नेगी ने कल 5 फरवरी को नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों निगमों और बोडो में अवकाश घोषित किया है हालांकि जरूरी और आपातकालीन सेवाएं देने वाली एजेंसी और बजट तैयार करने वाले कार्यालयों और कर्मचारियों को यह अवकाश नहीं रहेगा जिला उपायुक्त की ओर से यह अधिसूचना देर रात जारी कर दी गई ।