कोरोना मामले में प्रदेश के लिए आज का दिन फिर रहा भारी – 22 लोगों ने गंवाई जान 454 नए मामले सामने
1 min readहिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 454 मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 785 रही । जिला शिमला के लिए आज का दिन फिर भारी रहा और कुल 12 लोगों ने आज कोरोना से अपनी जान गंवाई वही मंडी और कांगड़ा में तीन-तीन बिलासपुर में दो और कुल्लू और सोलन में कोरोना ने एक एक लोगों की जान ले ली । प्रदेश में अब तक कुल 34781 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 6680 सक्रिय मामले हैं । 27518 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है । शिमला जिला अभी भी कोरोना के मामले में प्रदेश का सिरमौर बना हुआ है और यहां 1605 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं । मंडी ज़िला 1175 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है कुल्लू में कोरोना के 1000 सक्रिय मामले हैं । हालांकि प्रदेश सरकार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम निर्णय लिए हैं और शैक्षणिक संस्थानों को 31 दिसंबर तक बंद रखने व बसों में केवल 50 फ़ीसदी सवारियों को ले जाने की अनुमति दी गई है । वहीं प्रदेश के 4 जिलों में रात्रि में कर्फ्यू जैसी स्थिति है और यहां लॉकडाउन लागू किया गया है । राज्य में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं आने वाले दिनों में सरकार और सख्त फैसले ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके संकेत भी दिए हैं ।