भाजपा ने सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल में शिमला संसदीय क्षेत्र में 15000 करोड़ से अधिक के काम किए जाने का किया दावा, किए गए कार्यों की सिलसिले वार सूची भी की जारी
1 min readभाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल दुष्प्रचार में ही विश्वास रखती है और बिना जानकारी बयान बाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि शायद उनको दिखता नहीं है पर भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप ने 15000 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य अपने संसदीय क्षेत्र में करवाए हैं अगर हम इसको गिनने लग जाए तो बहुत बड़ी सूची है पर लगता है कि समय आ गया है कि हमें कुछ उदाहरण उनके समक्ष रखने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा की आईआईएम धौलाकुआं जिला सिरमौर स्वीकृत राशि 309 करोड़, मेडिकल कॉलेज नहान भवन की स्वीकृत राशि 370 करोड़, रेणुका बिजली डैम की स्वीकृत 6946.99 करोड़, ग्रीन कॉरिडोर एन. एच. 707 पांवटा साहिब- राजवन शिलाई हाटकोटी के लिए स्वीकृत राशि 1426 करोड़, राष्ट्रीय केंद्र रोग नियंत्रण लैब के 3 कमरे भी स्वीकृत हो चुके हैं, मेडिकल डिवाइस पार्क नालागड़ 5000 करोड़, चंडीगढ़ बद्दी रेलवे लाइन 1540.15 करोड़, सुन्नी पावर प्रोजेक्ट 382 मेगावॉट 2614.51 करोड़, परमाणु शिमला फोरलेन 2730 करोड़, चंडीगढ़ बद्दी फोर लेन 452 करोड़, सीपेट बद्दी 46 करोड़ और अनेकों काम सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा क्षेत्र के अनुसार भी एक लेखा जोखा तैयार किया है पर एक बार प्रवक्ता साहब के क्षेत्र के बारे में बात कर लेते हैं। जुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के लिए सांसद सुरेश कश्यप ने 76 कामों के लिए सांसद निधि का वितरण किया है जैसे। निर्माण लिंक रोड झंडी से एससी बस्ती नाल्टा गांव भड़ेच ग्राम पंचायत हिमरी 2 लाख, निर्माण संचयी टैंक रानू नाला थाना घनश्याम मानता राम पंचायत थाना .5 लाख , निर्माण एम्बुलेंस रोड लाहौरी से चलाली, एच ओ एसएच प्रकाश के पास ग्राम पंचायत बधाल 2 लाख,
निर्माण चटनोल से खोडन तक लिंक रोड ग्राम पंचायत जगथान 1 लाख, निर्माण डाबर से गलचू के बीच सड़क ग्राम पंचायत जगथान 1.50 लाख, निर्माण लिंक रोड जार्सचली से कलमाटी ग्राम पंचायत जगथान 1.50 लाख, निर्माण लिंक रोड बौटी से खोडन से शराई तक ग्राम पंचायत जगथान 1.50 लाख, निर्माण लिंक रोड बारवी शाओन और सोशन ग्राम पंचायत गरावग 3 लाख , निर्माण लिंक रोड गांव से जकरारी पराली बदरुनी 2 लाख, निर्माण सामुदायिक हॉल गांव थरोला ग्राम पंचायत थरोला 3 लाख, निर्माण लिंक रोड काली माता मंदिर ताहू ग्राम पंचायत थरोला 1 लाख और अनेकों कार्य सांसद सुरेश कश्यप ने किए है। उन्होंने कहा कि यह सांसद सुरेश कश्यप के अथक प्रयास है जिसे इतना विकास कार्य हुआ है।