भाजपा ने जे पी नड्डा को गुजरात और कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से राज्यसभा भेजने को दी हरी झंडी
1 min readहिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है ।अब प्रदेश में कांग्रेस के सत्त्तासीन होने के बाद यहां से भाजपा के सांसद को अन्यत्र राज्य से राज्यसभा का रास्ता तय करना होगा ऐसे में पार्टी ने नड्डा को गुजरात राज्य से सांसदी देने का फैसला लिया है, वहीं कांग्रेस ने भी कई तरह की अटकलों के बाद हिमाचल से पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है । इससे पहले पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को हिमाचल से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी ।