सोलन में ड्राईविंग टेस्ट एवं वाहन फिटनेस कार्यक्रम जारी, टोकन व्यवस्था के अनुसार आयोजित होंगे टेस्ट
1 min read
सोलन में वाहनों की फिटनेस एवं चालक लाईसेंस जारी करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह जानकारी आज सोलन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने प्रदान की।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोलन में चालक लाईसंेस जारी करने के लिए ड्राईविंग टैस्ट 22 तथा 23 जून, 2021 को अयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टेस्ट बसाल स्थित हेलीपैड में आयोजित किए जाएंगे। वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए 25 जून, 2021 की तिथि निर्धारित की गई है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि 22 जून, 2021 को केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए ड्राईविंग टैस्ट आयोजित किया जाएगा जिनके लर्निंग लाईसंेस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन द्वारा जारी किए गए हैं। 23 जून, 2021 को केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए ड्राईविंग टैस्ट आयोजित किया जाएगा जिनके लर्निंग लाईसंेस पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राधिकरण सोलन (उपमण्डलाधिकारी सोलन) द्वारा जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ड्राईविंग टेस्ट के बेहतर प्रबन्धन के लिए टोकन व्यवस्था आरम्भ की गई है। उन्होंने सभी लर्नर लाईसेंस धारकों से आग्रह किया कि ड्राईविंग टेस्ट के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व सोलन में अपना टोकन वहां से प्राप्त करें जहां से उनका लर्नर लाईसेंस बना है। उन्होंने कहा कि टोकन के बिना ड्राईविंग टेस्ट में भाग नहीं लिया जा सकेगा।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए 25 जून, 2021 को हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन स्थित कर्यशाला के समीप मार्ग पर वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी को कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि ड्राईविंग टेस्ट तथा फिटनेस के लिए सभी उचित प्रकार से मास्क पहन कर आएं तथा सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।