भारतीय थल सेना की लिखित परीक्षा स्थगित-जल्द निर्धारित होगी अगली तारीख
1 min readसैनिक भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च से 03 अपैल, 2021 तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में हुई भर्ती सेना की सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती में शारीरिक मापदण्ड व मेडिकल में सफल हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला में निर्धारित की गई थी, जिसे कोविड-19 की पाबंदियों के कारण स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी उचित समय में समाचार पत्र के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी।
.0.