Today News Hunt

News From Truth

सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन की बैठक शिमला के तारा देवी में आयोजित, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

1 min read
Spread the love

आज 8 जुलाई को सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन की बैठक जल शक्ति विश्राम गृह तारा देवी में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष सत्या ठाकुर ने की।
इस बैठक में सोलन,सिरमौर किन्नौर और शिमला के सभी सदस्यों ने भाग लिया । इस बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए। इस दौरान एक कमेटी का गठन किया गया जो किन्नौर जिले में जाकर आगामी 21 तारीख को उपसमिति की आम सभा का आयोजन किया जाएगा।

आज की सभा में सावित्री कश्यप, नारायणी देवी, आरती शंडिल, बिमला वर्मा, ममता ठाकुर, दीपमाला, अनिता शर्मा, मंजू कश्यप, पूनम चंद्रिका जी उपस्थित रहे।

About The Author