शिमला के माल रोड़ पर रिपोर्टिंग रूम के सामने चले गंडासे 21 वर्षीय रेस्तरां कर्मी की दर्दनाक मौत, पूरा शहर दहशत में
1 min readराजधानी शिमला के माल रोड़ पर बीती रात साउथ इंडियन स्टाइल में गंडासे से एक युवक की दर्दनाक हत्या कर दी । ठीक पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुए इस नृशंस हत्याकांड से पूरा शहर दहशत में है । ये वारदात रात 2 बजे सामने आई जिसमें एक रेस्तरां में काम करने वाले कर्मचारी ने दूसरे रेस्तरां में काम करने वाले कर्मी पर गंडासे से हमला किया । बुरी तरह से घायल युवक पुलिस रिपोर्टिंग रूम पहुंचा और मदद के लिए रिपोर्टिग रूम का शीशा तोड़ा । वहां तैनात पुलिस कर्मी बाहर निकले तो हाथ में गंडासा लिए लहूलुहान हालत में खड़े युवक को देखकर हैरिसन रह गए । पुलिस इस युवक को तुरंत आई जी एम सी अस्पताल ले गई लेकिन युवक अधिक खून बहने और गहरे घाव के सामने हार गया और उस बेचारे ने दम तोड़ दिया । मारा गया 21 वर्षीय युवक मनीष,चौपाल के मालत का रहने वाला था । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है । इस नृशंस हत्या कांड ने कई वर्षों पहले माल रोड पर हुई तलवारबाजी की याद दिला दी । सबसे बड़ा सवाल ये है कि गश्त कर रही शिमला की स्मार्ट पुलिस की नाक के नीचे अगर दिल दहला देने वाली इस तरह की वारदात होती है और अगर मॉल रोड पर लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर कौनसी जगह सुरक्षित है । कानून व्यवस्था की इस तरह उड़ रही धज्जियां सचमुच चिंता का विषय है औऱ सरकार ,ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना तो लाज़मी है ।