स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा न फहराने को लेकर एक आतंकी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को मिल रही धमकी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जताई चिंता- आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की उठाई मांग
1 min readकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोशल मीडिया में एक कथाकथित खालिस्तान समर्थक द्वारा प्रदेश के अस्तित्व को चेलेंज देने और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राष्ट्रीय ध्वज न फैहराने बारे दी गई धमकी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने व इसे कड़ी सज़ा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार को कोई भी बयान किसी भी स्तर पर सहन नही किया जा सकता।उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हिमाचल का पूरा भू भाग प्रदेश का हिस्सा है, जिस पर प्रदेश का अपना पूरा अधिकार है।
राठौर ने मुख्यमंत्री से इस प्रकार की धमकी देने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि यह प्रदेश के अस्तित्व और उसके स्वाभिमान को चुनौती दी गई है जो सहन नही की जा सकती।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करते हुए किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो ऐसे बयानों का समर्थन करता हो,उसके खिलाफ देश द्रोह जैसा मामला बना कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि इसकी तह में जाने की जरूरत है कि कही यह कोई राजनैतिक चाल बाजी तो नही है।सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत इस मामलें की गम्भीरता को देखते हुए प्रदेश में अधिक चौकसी बरतने की भी बहुत जरूरत है।