Today News Hunt

News From Truth

स्वदेशी ऍप्स आंदोलन में कूदे तीन युवा उद्यमियों का देश के लोगों से आह्वान – स्वदेशी वस्तुओं और स्वदेशी ऍप्स अपना कर अपने देश को करें मजबूत

1 min read
Spread the love

भारत के तीन युवा उद्यमी नमित भाटी,प्रशांत सिंह और जावेद अख्तर देश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करने और देश को विदेशी प्लेटफार्म से इंटरनेट पर मुक्त बनाने के आंदोलन में कूदे हैं । अमित भाटी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल 16000 किलोमीटर की अखिल भारतीय यात्रा पर निकले हैं जिसमें उत्तराखंड और दिल्ली के बाद आज वे हिमाचल प्रदेश पहुंचे । शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान नमित भाटी ने स्वदेशी वस्तुओं और स्वदेशी एप्स अपनाने का आह्वान किया ताकि अपने देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके और यहां के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार व स्वरोजगार मिल सके । उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस आंदोलन के ज़रिए देश के असल हीरो की खोज,महिला सशक्तिकरण, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद और भारत के युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं ।भाटी ने कहा कि भारत को ईंटरनेट पर आजाद होना होगा ताकि फेसबुक और गूगल जैसी कई अन्य विदेशी सोशल साइट की दादागिरी खत्म की जा सके। उन्होंने चीन और रूस की तर्ज पर भारत को भी अपने एप्स पर निर्भरता बढ़ाकर स्वदेशी माहौल तैयार करने की आवश्यकता जताई । नमित भाटी ने कहा कि वे अब तक कई स्वदेशी एप्स बना चुके हैं जिनके प्रति लोगों का अच्छा रुझान रहा है इनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म metside. com, ऑनलाइन प्रवेश और पाठ्यक्रम मंच admissionslabs.com और o2nlabs.com जैसी एप्प्स शामिल हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे विदेशी कंपनियों के बजाय स्वदेशी ऐप और कंपनियों को अपना समर्थन दें ताकि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके और इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed