Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश सरकार , राज्य के दवा उद्योगों और दवा नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने वाला खुद निकला शातिर अपराधी, चढ़ा मध्यप्रदेश पुलिस के हाथ

1 min read
Spread the love

प्रदेश सरकार , राज्य के दवा उद्योगों और दवा नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने वाला खुद शातिर अपराधी निकला और अब वह मध्य प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एमसी जैन नाम का यह व्यक्ति गत दिनों प्रदेश सरकार ,राज्य दवा नियंत्रक और दवा उद्योगों को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा था और अधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कर रहा था ताकि उन पर दवा उद्योग का लाइसेंस लेने का दबाव बनाया जा सके । एमसी जैन की इन हरकतों से दवा उद्यमी और अधिकारी तो परेशान थे ही साथ ही सरकार भी बेहद परेशान थी। लेकिन अब इस शातिर अपराधी की पोल खुल चुकी है और वह मध्य प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । हैरानी की बात यह है कि जैन के पास प्रदेश के दवा उद्योगों और अधिकारियों के बारे में कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां थी और उसके दस्तावेज भी उस तक पहुंच रहे थे । यह भी चिंतन और जांच का विषय है कि यह सभी दस्तावेज उस तक कहां से और किसके द्वारा पहुंचाए जा रहे थे । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी सिरमौर जिला के दवा उद्यमी कई बार जैन के काले कारनामे से अवगत करवा चुके थे । अब जबकि एमसी जैन पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है तो उससे प्रदेश के तमाम दवा उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों ने राहत की सांस ली है और इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है

About The Author

3 thoughts on “प्रदेश सरकार , राज्य के दवा उद्योगों और दवा नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने वाला खुद निकला शातिर अपराधी, चढ़ा मध्यप्रदेश पुलिस के हाथ

  1. I would like to thank you for the efforts you have put in writing this web site. I am hoping the same high-grade site post from you in the upcoming also. In fact your creative writing skills has encouraged me to get my own site now. Actually the blogging is spreading its wings quickly. Your write up is a great example of it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed