Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस सरकार के तथाकथित तुगलकी फरमान के खिलाफ भाजपा प्रदेश भर में चलाएगी हस्ताक्षर अभियान और निकालेगी रोष रैलियां

1 min read
Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 620 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद कर जनता को भारी असुविधा पहुंचाने का कार्य किया है उसका भाजपा विरोध करती है और कड़ी निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल और भाजपा कार्यसमिति में यह तय हुआ कि भाजपा मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानो का जवाब देगी। इसको लेकर प्रत्येक मंडल में बैनर लगाकर भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी हर चौक चौक पर कुर्सी, माइक और बैनर लगाकर भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी।

इस अभियान के प्रदेश संयोजक भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 15 से 25 फरवरी तक भाजपा मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। जिला स्तर पर भाजपा आम जनता के साथ घर-घर जाकर भी हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम को चलाया जाएगा।
जनता में इसको लेकर काफी रोष है और इससे कह कर जगह जगह पर एसडीएम या जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

इसके उपरांत 25 फरवरी से 5 मार्च तक नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायक और केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास जिला स्तर पर रहने वाला है जहां वह जिला केंद्रों पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय रोष रैलियों में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कार्यालय एक साथ किसी सरकार ने बंद कर दिए और ऐसे कार्यालय भी बंद कर रहे हैं जहां पर सरकारी कर्मचारी कार्यरत था । आज जनता को यह कार्यालय बंद होने से बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है कहीं पीएचसी, बिडिओ कार्यालय और आईपीएच के कार्यालयों के बंद होने से लोगों को 30 से 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है यह सफर अपनी समस्याओं को समाधान करने के लिए करना पड़ रहा है।
सुविधा अगर घर द्वार पर हो तो जनता को सुविधा प्राप्त होती है अगर वह दूर हो तो उससे भारी असुविधा का सामना आम जनता को करना पड़ता है।

About The Author

3 thoughts on “कांग्रेस सरकार के तथाकथित तुगलकी फरमान के खिलाफ भाजपा प्रदेश भर में चलाएगी हस्ताक्षर अभियान और निकालेगी रोष रैलियां

  1. Wow, incredible blog structure! How long have you ever
    been blogging for? you make blogging glance
    easy. The total glance of your site is wonderful,
    as smartly as the content material! You can see similar here ecommerce

  2. Hello! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good success. If you know of any please share.

    Cheers! You can read similar article here: Scrapebox List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed