राज्य में कोरोना संक्रमण की तीव्र रफ्तार जारी आज आए 3929 नए मामले,45 लोगों ने गवाईं अपनी जान
1 min readसंक्रमण में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है राज्य में अब तक 118729 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 27756 अभी भी सक्रिय हैं , वही 89197 लोग स्वस्थ हुए हैं आज की अगर बात करें तो आज 3929 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2043 रही । नए आने वाले संक्रमित में कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 7327 मामलों की पुष्टि हुई जबकि सोलन से 3900,मंडी से 2844 , शिमला से 2719, सिरमौर से 2697 , बिलासपुर से 2095, हमीरपुर से 1922, ऊना से 1597, चंबा से 1234 , कुल्लू से 803 लाहौल स्पीति से 376 जबकि जिला किन्नौर में 332 नए मामले सामने आए । आज प्रदेश में 45 लोगों ने कोरोना से अपने जीवन की जंग हार दी । इनमें जिला कांगड़ा से सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हुई जबकि सोलन और शिमला में 8-8 मंडी में 5, हमीरपुर और कुल्लू में 2-2 और ऊना ,सिरमौर और चंबा में 1-1 व्यक्ति की कोरोना से जान गई । हालांकि प्रदेश में कल से कर्फ़्यू लगाया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से लॉक डाउन न होने से लोगों में सरकार के इस फैसले से हैरानी,संशय और नाराज़गी सभी एक साथ है।