Today News Hunt

News From Truth

हिमालय दिव्यांग कल्याण संस्था जिला मंडी के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न, प्रधान पद का छक्का लगाते हुए हेमलता पठानिया छठी मर्तबा बनी जिलाध्यक्ष

1 min read
Spread the love

आज हिमालय दिव्यांग कल्याण संस्था के चुनाव सर्व सर्व सम्मति और शांतिपूर्ण तरीके से पूर्व पार्षद एवं समाज सेविका सरिता हंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुए । लंबे समय से दिव्यांगों के हक़ की लड़ाई लड़ रही हेमलता पठानिया के ऊपर इस बार भी ज़िला मंडी के विशेष रूप से सक्षम लोगों ने अपना विश्वास जताते हुए उन्हें ही संस्था की बागडोर सौंपी है । हेमलता पठानिया को जिला प्रधान, ज्ञानचंद शर्मा को उप प्रधान, भारती राणा को सचिव और शेर अली और मीनल ठाकुर को उप प्रधान , शेर सिंह को प्रेस सचिव जबकि भीम राणा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । इसके अलावा सुनील कुमार को मुख्य सलाहकार उमेश,धनीराम , प्रेमी देवी, रेखा देवी, मीना देवी , कुंदन लाल और चिंताराम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है ।

अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद हेमलता पठानिया ने सभी का आभार जताया और आश्वासन दिया कि वे पूर्व की भांति भविष्य में भी दिव्यांगों के हक़ की लड़ाई सामने से डटकर लड़ेंगी ।

About The Author