रामनगरी अयोध्या में चला हिमाचलियों का जादू,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पदकों सहित ओवर ऑल ट्रॉफी पर भी किया कब्ज़ा
1 min readदो दिवसीय नेशनल परफोर्मिंग आर्ट प्रतियोगिता प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित की गई जिसमें देश के 22 राज्यों के 250 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों के 79 बच्चों ने भाग लिया जिसमें गायन , नृत्य, योग और कला अध्ययन आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल ने गायकी में जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार और सीनियर कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया । एकल और समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार, योग में एक द्वितीय स्थान और दो बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया । इसके अलावा कला अध्ययन में प्रथम और एक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इस तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिमाचल ने सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया । प्रदेश के इन प्रतिभागियों ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा कर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन कर दिया । सभी बच्चों की जीत पर और खिताब हासिल करने पर नीतू ग्रोवर और उनकी टीम गीता शर्मा, संतोष शर्मा और सविता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों का आभार जताया और बधाई दी । उन्होंने अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि अभिभावकों ने ग्रोवर प्रोडक्शन पर विश्वास जताकर भेजा और प्रदेश के इन प्रतिभाशाली बच्चों ने पूरे देश मे हिमाचल का परचम लहराया ।
इस प्रतियोगिता के प्रशिक्षक हमीता शर्मा और प्रतिभागी हर्षिता शर्मा, समन्विता शर्मा, कौशिकी और सुहेसी शामिल रही । वहीं बूडी भारद्वाज और गौरव शर्मा ने गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया ।