प्रदेश के लिए कोरोना मामले में आज कुछ राहत रही ,नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब अढ़ाई गुना-16 ने गंवाई जान
1 min readप्रदेश में आज कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों की संख्या से करीब अढ़ाई गुना अधिक रही जो पूरे प्रदेश और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है । आज पूरे प्रदेश में जहां 865 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई वहीं 2167 लोग स्वस्थ हुए हैं प्रदेश में अब तक 1,90330 कोरोना मरीज आ चुके हैं जिनमें से 1,73560 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 13621 सक्रिय मामले है वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 3511 कोरोना मरीज उपचाराधीन है जबकि शिमला में 1461, सोलन में 1401 ,मंडी में 1380, सिरमौर में 1053 ,चंबा में 978 , हमीरपुर में 943 , बिलासपुर में 795 , कुल्लू में 559 , किन्नौर में 413 और लाहौल स्पीति में 93 सक्रिय कोरोना मरीज उपचाराधीन है। आज प्रदेश में 16 लोग कोरोना से ज़िंदगी की जंग हार गए वहीं अब तक प्रदेश में 3127 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं ।